
आधार कार्ड में बायोमैट्रिक बदलाव और फोटो में भी थी भिन्नता, सहायक सेनानी बने फरियादी, दस्तावेज बदलने वालों पर क्या??
शिवपुरी। आगरा-मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर स्थित SAF 18वीं बटालियन में पिछले दो साल से नौकरी कर रहे दो युवकों के खिलाफ सतनबाडा थाने में मामला दर्ज कराया। जिसमें फरियादी बटालियन के सहायक सेनानी बने हैं।
18वीं बटालियन में आरक्षक और रेडियो पद पर वर्ष 2023 में भर्ती हुई थी।जिसमें भर्ती हुए आरक्षकों के दस्तावेजों की बाद में जांच की गई। जिसमें पाया कि ग्वालियर के भंवरपुरा का निर्भय सिंह गुर्जर और डबरा के भूपेंद्र गुर्जर ने जो दस्तावेज लगाए हैं, वो फर्जी हैं। क्योंकि दोनों अभ्यर्थियों ने 23 अगस्त 2023 को हुई लिखित परीक्षा से पहले और बाद में जो आधार कार्ड लगाए हैं, उनमें बायोमैट्रिक बदलाव किया गया। इतना ही नहीं, उनके फोटो में भी भिन्नता है।
दस्तावेजों में किए इस फर्जीवाड़े के चलते 18वीं बटालियन के सहायक सेनानी की रिपोर्ट पर सतनबाड़ा थाना पुलिस ने दोनों आरोपी युवकों के।खिलाफ धारा 420 एवं परीक्षा अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर।लिया।
फर्जी दस्तावेज बनाने वालों का क्या..??
भंवरपुरा ग्वालियर और डबरा के दो युवकों ने आधार कार्ड में बायोमैट्रिक बदलाव करके SAF बटालियन की भर्ती टीम की आंखों में तो धूल झोंक दिया था। इन युवकों के खिलाफ तो पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया, लेकिन दस्तावेजों में फर्जीवाड़ा करने वालों के खिलाफ क्या कार्रवाई की गई?, जो इस तरह की हेरफेर करके कितने बेरोजगार युवकों के साथ खिलवाड़ कर रहे हैं।
