September 30, 2025

स्मृत्यान्जलि कार्यक्रम एवं अमृतवाणी पाठ आज (06 जून) प्रातः 07:30 बजे कर्मचारी भवन में होगा आयोजन
प्रोफेसर स्व. चन्द्रपाल सिंह सिकरवार की दसवीं पुण्यतिथि पर स्मृत्यान्जलि कार्यक्रम एवं अमृतवाणी पाठ आज प्रातः 07:30 बजे कर्मचारी भवन में आयोजित होगा।
गौरतलब है कि शासकीय पी.जी. कॉलेज शिवपुरी में इंग्लिश विषय के प्रोफेसर के रूप में पदस्थ रहे प्रोफेसर चन्द्रपाल सिंह सिकरवार का देहावसान 06 जून 2015 को हुआ था। उन्होंने यहाँ 1964 से लेकर 2005 तक के 41 वर्ष के शासकीय सेवा के लंबे कालखण्ड को पूरी कर्तव्यनिष्ठा और समर्पण के भाव से विद्यार्थियों के भविष्य निर्माण में खपा दिया था। एक आदर्श प्राध्यापक और शिक्षाविद के रूप में इस अंचल में विख्यात रहे प्रोफेसर चन्द्रपाल सिंह सिकरवार की पुण्यतिथि पर प्रतिवर्ष उनके शिष्य और शहर के प्रबुद्ध नागरिक ”स्मृत्यान्जलि” कार्यक्रम का आयोजन कर उनके रचनात्मक योगदान, उनके एकनिष्ठ वज्रवती जीवन की प्रेरणा को याद करते हुए उनकी गौरवमयी स्मृतियों को नमन करते हैं। इस बार भी कर्मचारी भवन में 06 जून को प्रातः 07:30 बजे अमृत वाणी पाठ का यह कार्यक्रम आयोजित है। कार्यक्रम में अमृत वाणी पाठ के उपरांत प्रोफेसर सिकरवार सर की जीवनयात्रा से जुड़े प्रेरक प्रसंगों पर स्मृत्यांजलि उद्बोधन अंचल के प्रतिष्ठित नेत्र विशेषज्ञ डॉ. एस.के. पौराणिक द्वारा रखा जाएगा. आयोजन समिति ने शहर के प्रबुद्ध नागरिकों से अमृतवाणी पाठ (स्मृत्यान्जलि कार्यक्रम) में सम्मिलित होने का आव्हान किया है.   

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page