September 30, 2025

पहलगांव घटना से दुखी पूरा देश, इधर पिछोर के भाजपा विधायक ने किया शक्ति प्रदर्शन
शिवपुरी। पिछोर से भाजपा विधायक प्रीतम लोधी ने बुधवार की देर शाम कलेक्ट्रेट में पुलिस अधीक्षक अमन सिंह राठौड़ से दो टूक कहा कि नहीं बदले हालात, तो ठप कर दूंगा विधानसभा। महत्वपूर्ण बात यह है कि एक तरफ जहां पूरा देश पहलगांव में हुई आतंकी घटना से गमगीन है, ऐसे माहौल में भाजपा के पिछोर विधायक का शक्ति प्रदर्शन समझ से परे रहा।
गौरतलब है कि पिछले दिनों विधानसभा में पिछोर विधायक प्रीतम लोधी ने शिवपुरी एसपी पर जातिवाद को बढ़ावा देने का आरोप लगाते हुए उन्हें हटाने की मांग की थी। इसके बाद आज शिवपुरी शहर के माधव चौक से लोधी समाज की रैली शुरू हुई, तथा कोर्ट रोड होते हुए कलेक्ट्रेट पहुंची। जहां पर कलेक्टर रविंद्र चौधरी और एसपी अमन सिंह राठौड़ से विधायक की बातचीत हुई।
जिसमें विधायक ने कहा कि 30 साल बाद पिछोर को हमने पूर्व विधायक के आतंक से मुक्त कराया, और वो लोग (पूर्व विधायक केपी सिंह) के नजदीकी बिलों में घुस गए थे, लेकिन अब वो फिर बाहर निकल आए हैं। प्रीतम से एसपी पर जातिवाद का आरोप लगाते हुए कहा कि आप ठाकुरों पे भी कार्रवाई करें, अन्यथा हमें विधानसभा ठप करनी पड़ेगी। वहीं विधायक ने कलेक्टर से कहा कि समूह अभी भी उन लोगों के पास ही हैं, हमारे लोगों को समूह और कंट्रोल दी जाएं। पिछोर को जिला बनाए जाने के लिए दिल्ली तक पदयात्रा करके प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मुलाकात करने की बात भी विधायक प्रीतम लोधी ने कही।
परदे के पीछे की कहानी
पिछोर में 30 साल तक लगातार काबिज रहे पूर्व विधायक केपी सिंह की अलग सरकार चला करती थी। उस दौरान थाने में दर्ज होने वाले मामले भी कथित तौर पर पूर्व विधायक के कहने पर ही दर्ज और निरस्त हुआ करते थे। अब भाजपा के प्रीतम लोधी विधायक हैं, तो केपी के नजदीकी रहे लोग टारगेट पर हैं। चूंकि केपी सिंह ठाकुर हैं, तथा एसपी भी उसी वर्ग से आते हैं, इसलिए प्रीतम का आरोप है कि एसपी अभी भी पिछोर के मामलों में ठाकुरों का पक्ष लेते हुए उनके खिलाफ मामलों में ढील बरते हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page