September 30, 2025

पूर्व विधायक व पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री पर लगाए आरोप, विधायक के संबोधन में गायब श्रीमंत
शिवपुरी। दो दिवसीय दौरे के साथ तिरंगा यात्रा में शामिल होने आ रहे केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को पोहरी के कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने अपने क्षेत्र में आमंत्रित किया है। विधायक कुशवाह का आरोप है कि मुझसे पहले पोहरी विधायक सुरेश राठखेड़ा पीडब्ल्यूडी के राज्यमंत्री भी रहे, बावजूद इसके हमारे क्षेत्र की सड़कें बदहाल हैं। कुशवाह ने कहा कि केंद्रीय मंत्री सिंधिया पवा पर पुल के उद्घाटन कार्यक्रम में आ रहे हैं। वे यदि उसी रोड पर कुछ और आगे बढ़कर छर्च रोड तक जाकर देखें, तो समझ आएगा 40 गांव की परेशानी का दर्द। विधायक कुशवाह का कहना है कि सड़क के नाम पर पूरी सड़क उखड़ी पड़ी है और गड्ढे होने से ग्रामीणों को खतरा उठाकर निकलना पड़ रहा है। यह हालात तब हैं, जबकि कुशवाह से पहले विधायक रहे सुरेश राठखेड़ा पीडब्ल्यूडी राज्यमंत्री भी रहे, बावजूद सड़कों की इतनी खराब हालत है।
विधायक कुशवाह के बदले सुर
केंद्रीय मंत्री को अपने क्षेत्र की सड़क को दिखाने के लिए पोहरी विधायक ने अपना एक वीडियो जारी किया है, जिसमें वो सिंधिया को क्षेत्र में आमंत्रित कर रहे हैं। इस वीडियो में कुशवाह के सुर बदले हुए हैं, क्योंकि वो पहले नाम के आगे श्रीमंत लगाते थे, लेकिन आज उन्होंने श्री ज्योतिरादित्य सिंधिया नाम से संबोधित किया। वैसे भी पोहरी विधानसभा परिसीमन के आधार पर गुना-शिवपुरी लोकसभा क्षेत्र की जगह ग्वालियर संसदीय क्षेत्र में आता है। यानि सिंधिया इस क्षेत्र के सांसद नहीं हैं।

पोहरी के।कांग्रेस विधायक कैलाश कुशवाह ने यह जारी किया वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page