
अवैध वसूली के लिए बस को ओवरलोड बताकर सील करने की थी तैयारी, श्रद्धालुओं ने लगाया जाम
शिवपुरी। आगरा- मुंबई राष्ट्रीय राजमार्ग पर शिवपुरी जिले के कोलारस विधानसभा में आने वाले पूरनखेड़ी टोल नाके पर सोमवार को फिर गुंडागर्दी की गई। इस बार टोलकर्मियों ने तीर्थ करने जा रहे बस में सवार श्रद्धालुओं के साथ मारपीट कर दी। गुस्साए श्रद्धालुओं ने घटना के विरोध में हाइवे जाम के दिया। एक घंटे तक चले जाम के बाद कोलारस पुलिस ने चार टोलकर्मियों के खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज के लिया।
कभी सत्ताधारी दल के नेताओं के साथ, तो कभी आमजन के साथ मारपीट करने वाले पूरनखेड़ी टोल के कर्मचारियों ने सोमवार की सुबह इंदौर से तीर्थयात्रियों को लेकर निकली यात्री बस को रोक लिया। बस में 60 सवारियां सवार थीं, लेकिन टोल कर्मचारियों का कहना था कि इसमें ओवरलोड है, इसलिए इसे सील किया जाएगा।
बस में सवार वयोवृद्ध पुरुषों के बाद महिलाओं ने समझाने का प्रयास किया, लेकिन गुंडागर्दी पर उतारू टोलकर्मियों ने बस में घुसकर ड्राइवर और कंडक्टर के अलावा तीर्थयात्री महिलाओं व बच्चों के साथ मारपीट शुरू कर दी। इस घटना से गुस्साए तीर्थयात्रियों ने टोल पर जमकर हंगामा किया और चक्काजाम कर दिया।
सूचना मिलने पर कोलारस थाना पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जब तीर्थयात्रियों द्वारा बनाई गई वीडियो को देखा, तो उसमें टोलकर्मी मारपीट करते नजर आ रहे थे। जिसके आधार पर 4 टोलकरियों के खिलाफ कोलारस थाने में मामला दर्ज कर लिया। इसके बाद जाम खुला, और तीर्थयात्री अपने गंतव्य की ओर रवाना हुए।

