September 30, 2025
img_20250511_1854382689981516678243537.jpg

रात गुजारी शिवपुरी में, रविवार को दिया सुरक्षा के।लिए एसपी ऑफिस में आवेदन
शिवपुरी। जिले के पोहरी थाना क्षेत्र के कनाखेड़ी गांव में शनिवार को पुरानी रंजिश के चलते एक परिवार के साथ मारपीट कर दी थी। अपने साथ हुई मारपीट की शिकायत पुलिस थाने में दर्ज कराने के बाद जब फरियादी परिवार गांव के रास्ते में पहुंचा, तो उन्हें आरोपियों ने घेर लिया। डरा सहमा परिवार वापस शिवपुरी लौट आया, और रविवार की सुबह एसपी ऑफिस में आवेदन देकर सुरक्षा मांगी।
ग्राम कनाखेड़ी निवासी घुमा चिडार ने बताया कि शनिवार को उसका पोता खेलते हुए घर के बाहर चला गया, जिसे ढूंढने के लिए बच्चे की मां रूबी गांव के निकली। इसी बीच उसे बाइसराम चिड़ार मिला, और उसे गालियां देने लगा। जब रूबी ने यह बात घर पर बताई, तो दीपक और निखिल उससे गाली देने का कारण पूछने गए, तो बाइसराम ने उनके साथ मारपीट शुरू कर दी। शोर सुनकर मोहन चिडार भी वहां पहुंचे तो कुमेर, सुनील और सोनू वहां आए और फिर सभी ने घेरकर जमकर मारपीट कर दी।
मारपीट का शिकार हुआ घुमा का परिवार पोहरी थाने में शिकायत करने पहुंचे, और जब वो शिकायत करके वापस अपने घर जा रहे थे, तभी उक्त हमलावरों ने उन्हें रास्ते में फिर घेरने की कोशिश की। जिनके डर की वजह से यह परिवार शिवपुरी आ गया और किसी तरह रात गुजारकर आज सुबह एसपी ऑफिस में शिकायत दर्ज कराते हुए अपने परिवार की सुरक्षा मांगी।

दबंगों से पीड़ित परिवार, जिसने शिवपुरी में गुजारी रात

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page