September 30, 2025
img-20250425-wa00212610203193018997170.jpg

आग बुझाने के संसाधन अपर्याप्त होने से दोपहर में लगी आग शाम तक सुलगती रही
शिवपुरी। जिले की पिछोर कृषि उपज मंडी में स्थित गल्ला व्यापारियों की दुकानों में शुक्रवार की दोपहर आग भड़क गई। आग की सूचना मिलते ही दमकल को बुलाया गया, लेकिन आग बुझाने के संसाधन अपर्याप्त होने की वजह से शाम तक आग सुलगती रही। इस आगजनी में व्यापारियों को लाखों का नुकसान हो गया।
कृषि उपज मंडी पिछोर में स्थित संजीव नीखरा, शिवम गुप्ता दशरथ झा,दीपक कनकने,गुड्डा रहोरा की दुकानों में आज दोपहर अज्ञात कारणों से आग भड़क गई। दुकानदार जब तक कुछ समझ पाते, तब तक दुकानों में से उठने वाली लपटों ने आसपास की आधा दर्जन दुकानों को अपनी चपेट में ले।लिया। आगजनी की सूचना पर पहुंची दमकल भी आग पर काबू नहीं कर पा रही थे, जिसके चलते देर शाम तक आग सुलगती रही। आगजनी में व्यापारियों का लाखों रुपए कीमत का अनाज जलकर खाक हो गया। दुकानदारों को हुए नुकसान का आंकलन प्रशासन ने शुरू कर दिया है। आग लगने की वजह एक दुकान में बिल्डिंग का काम करने के दौरान आग की चिंगारी से दुकान में रखे वरदानी ने इतनी भीषण आग का रूप धारण कर लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page