September 30, 2025
img_20250629_230453677399430779292203.jpg

चार साल पहले हुई युवती की हत्या का बदला पिता-पुत्र की हत्या कर लिया बदला
शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम राजापुर से गायब पिता-पुत्र के गायब होने का राजफाश रविवार को उस समय हो गया, जब उनकी लाश मध्यप्रदेश और उत्तरप्रदेश की सीमा पर स्थित एक कुएं से पुलिस ने बरामद की। महत्वपूर्ण बात यह है कि इस दोहरे हत्याकांड को 4 साल पूर्व की गई एक युवती की हत्या के प्रतिशोध में की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।
पिछोर के ग्राम राजापुर में रहने वाले हरगोविंद लोधी (50) एवं उनका पुत्र पुष्पेंद्र लोधी (24) बीते शनिवार को अपने खेत से रहस्यमय परिस्थितियों में लापता हो गए थे। यह दोनों जब गायब हुए तो खेत पर उनकी खून से सनी चप्पलों के मिलने से परिजन किसी अनहोनी की आशंका जता रहे थे। पिछोर पुलिस ने पिता-पुत्र की गुमशुदगी दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी थी।
रविवार को गायब हुए पिता-पुत्र के खेत से 8 किमी दूर बबीना क्षेत के एक कुएं से लाश बरामद की गई। दोनों की हत्या कुल्हाड़ी और लाठियों से करने के बाद दोनों प्रदेशों की सीमा पर स्थित कुएं में इसलिए फेंक दी गई, ताकि पुलिस वहां तक ना पहुंच सके।
4 साल पहले हुई हत्या में आरोपी था मृतक
पिछोर के ग्राम राजापुर में रहने वाली अभिलाषा लोधी की हत्या वर्ष 2021 में हुई थी, जिसमें आरोपी हरगोविंद लोधी था। जिसके चलते हरगोविंद जेल में भी रहा था। इस दौरान हरगोविंद का परिवार अपनी पुश्तैनी जमीन छोड़कर बांचरौन चौराहे पर किराए के मकान में रह रहे थे। इस दौरान हरगोविंद की जमीन पर अभिलाषा के परिजनों ने जमीन पर कब्जा कर लिया था। जेल से छुटने के बाद हरगोविंद ने जब धारा 250 के तहत प्रकरण प्रशासन ने लगाया, तो फैसला उसके पक्ष में आया। जिसके बाद पिता और पुत्र अपनी पैट्रिक जमीन पर कब्जा करने के लिए जब शनिवार को गए, तो मृतका अभिलाषा के परिजनों ने उनकी हत्या कर लाश कुएं में फेंक दी। इस मामले।में मृतकों के परिजनों ने ज्ञान सिंह, हितेंद्र लोधी, दिनेश लोधी, अनिल लोधी, पुष्पेंद्र लोधी, रूबी लोधी और ब्रखभान लोधी पर हत्या का आरोप लगाया है। पिछोर पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

बबीना के कुएं से पिता-पुत्र का शव निकलती पुलिस
हत्या की जानकारी देती मृतकों की परिजन

1 thought on “पिछोर के गायब पिता-पुत्र की हत्या कर लाश मप्र-उप्र की सीमा पर कुएं में फेंकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page