

शिवपुरी। जिले की पिछोर तहसील के ग्राम कछौआ गांव में स्थापित डॉ. भीमराव अंबेडकर की उंगली को सोमवार की रात किसी ने तोड़ दी। मंगलवार की सुबह जब ग्रामीणों ने देखा, तो भीम आर्मी सहित अन्य संगठन के लोग भी इकठ्ठा हो गए।
गौरतलब है कि शिवपुरी जिले में रातोरात प्रतिमाएं रखने का सिलसिला पिछोर और करेरा में किया गया। अब इन प्रतिमाओं को क्षतिग्रस्त करने की घटनाएं भी सामने आने लगी हैं। बीती रात पिछोर के कछौआ में स्थापित डॉ भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा की उंगली किसी ने तोड़ दी। सूचना मिलते ही पुलिस भी मौके पर पहुंच गई। इस दौरान पुलिस को चन्नीलाल जाटव ने पुलिस को बताया कि एक दिन पहले ही गांव के केशव पुत्र हीरालाल लोधी, ने यह धमकी दी थी कि प्रतिमा को नुकसान पहुंचाएगा। धमकी के बाद प्रतिमा की उंगली टूटी मिली है, इसलिए वो ही संदेही है। पुलिस ने जांच कर कार्रवाई का आश्वासन दिया, तब वहां इकठ्ठा हुए लोगों की नाराजगी दूर हुई।