November 14, 2025
किशोरी का कुएं में मिला शव, परिजनों ने हत्या बताकर लगाया जाम

किशोरी का कुएं में मिला शव, परिजनों ने हत्या बताकर लगाया जाम

पिछोर में पोर्न वीडियो कारोबार से जुड़े युवकों पर दुष्प्रेरण का मामला दर्ज, कई गांव इस अवैध कारोबार में लिप्त
शिवपुरी। जिले के पिछोर थाना क्षेत्र के ग्राम ककरौआ ठुनी में मंगलवार की सुबह एक 15 वर्षीय लड़की का शव कुएं में मिला। लड़की सोमवार की शाम से लापता हो गई थी। परिजनों। ने गांव के ही युवकों पर अपहरण कर हत्या की आशंका जताते हुए लड़की का शव थाने के सामने रखकर चक्काजाम कर दिया। चार घंटे तक चले जाम के बाद पुलिस ने 4 युवकों पर दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर।लिया। तब कहीं जाकर जाम खुल सका। महत्वपूर्ण बात यह है कि पिछोर।के कई गांव में पोर्न वीडियो का खेल चरम पर है, और अब इस फेर में जान भी जाने लगी।
ग्राम ककरौआ ठुनी में रहने वाली एक 15 वर्षीय लड़की सोमवार की शाम को रहस्यमय परिस्थितियों में गायब हो गई। परिजनों ने अपने स्तर पर उसकी तलाश की, लेकिन उस लड़की का शव आज गांव के ही कुएं में मिला। परिजनों का आरोप है कि गांव का ही लवकुश लोधी और उसके दोस्त हमारी लड़की का अपहरण करके ले गए थे, और उन्होंने ही उसकी हत्या कर लाश कुएं में फेंक दी।
गुस्साए परिजनों ने लड़की का शव पिछोर थाने के सामने रखकर चक्काजाम कर दिया। उधर लड़की के शव में चोट के कोई निशान नहीं थे। लगभग 4 घंटे तक चला चक्काजाम तब खुला, जब पुलिस ने नीलेश, लवकुश, दातार और राजेंद्र लोधी के खिलाफ दुष्प्रेरण का मामला दर्ज कर लिया। लड़की के शव का पीएम होने के बाद उसकी मौत का कारण स्पष्ट हो सकेगा।
पिछोर के आसपास बन रहीं पोर्न फिल्में
शिवपुरी जिले के पिछोर और करेरा के आसपास कई गांव में लड़कियां और महिलाएं अपने रैकेट के साथ पोर्न फिल्मों के वीडियो बनाकर उन्हें ऐप पर अपलोड करके पैसा कमा रही हैं। इस रैकेट में शामिल।युवक गांव की लड़कियों को भी इस गोरख धंधे में शामिल करके उनकी जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। इस मामले में जिन युवकों पर प्रकरण दर्ज हुआ है, वो भी ऐसे ही एक रैकेट के सदस्य बताए जाते हैं। पुलिस ने यदि समय रहते इस पर ध्यान नहीं दिया, तो और भी कई जिंदगियां दांव पर लग जाएंगी।

किशोरी का कुएं में मिला शव, परिजनों ने हत्या बताकर लगाया जाम

पिछोर थाने के सामने चक्काजाम करते हुए

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page