
पत्नी की प्रताड़ना से तंग पति ने गटका जहर, बोला मारकर ड्रम में भरवाने की दे रही धमकी
पीड़ित पति बोला: जहर खाकर मरा तो परिवार वालो को।लाश तो मिल जायेगी, ड्रम में पेक के दिया तो क्या होगा
शिवपुरी। शहर के देहात थाना क्षेत्र के पुरानी शिवपुरी में रहने वाले एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी की प्रताड़ना से तंग आकर जहर खा लिया। युवक को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया।
अस्पताल में भर्ती पुरानी शिवपुरी निवासी शाकिर खान उर्फ बंटी ने पुलिस को बताया कि मैं अपनी पत्नी के साथ शान्ति से रहना चाहता हूं, लेकिन मेरी पत्नी मुझे मानसिक प्रताड़ना दे रही है। शाकिर न आशंका जताई कि मेरी पत्नी मुझे मरवाकर ड्रम में भरवा सकती है। क्योंकि आजकल इसी तरह के मामले सामने आ रहे हैं। शाकिर ने बताया कि बीते मंगलवार को मेरी पत्नी कलेक्टर और एसपी के।पास मेरी झूठी शिकायत करके आई, तथा शनिवार को जो वीडियो उसने सोशल मीडिया पर डाला, उसे देखकर शाकिर इतना डर गया कि उसने जहर खाकर अपनी जान देने का प्रयास किया।
शाकिर का कहना है कि किसी दिन बीबी मेरी हत्या करवा कर मुझे ड्रम में भरवा देगी, तो परिजनोंको मेरी लाश भी नहीं मिलेगी। यदि मैं जहर खाकर मरूंगा, तो कम से कम परिवार वालों को मेरी लाश तो मिल जायेगी।
पत्नी से पीड़ित शाकिर जिला अस्पताल में भर्ती