
शिवपुरी जिले के पोहरी थाना क्षेत्र की भगवती कॉलोनी में रहने वाली शहनाज पर बीते बुधवार को उसके पति ने चाकू से आंख एवं प्राइवेट पार्ट्स पर हमला कर दिया था। आरोपी पति को आज पोहरी डीआई रजनी सिंह परिहार ने पिपरघार से गिरफ्तार कर लिया।
ज्ञात रहे कि पोहरी की भगवती कॉलोनी में शहनाज पर उसके पति छोटू खान ने उस समय चाकू से हमला कर दिया था, जब छोटू ने अपनी पत्नी को।मोबाइल पर किसी से बात करते देखा था। शहनाज ने जब मोबाइल नहीं दिया तो छोटू ने चाकू से उसकी आंख और प्राइवेट पार्ट पर हमला कर दिया। गंभीर रूप से जख्मी शहनाज को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। शहनाज की आँखें सुरक्षित हैं, जबकि उसकी पलक पर घाव हुआ है। पुलिस अधीक्षक ने आरोपी पति छोटू की गिरफ्तारी पर 10 हजार का इनाम घोषित कर दिया था।
इनाम घोषित के बाद पोहरी एसडीओपी सुजीत सिंह भदौरिया के नेतृत्व में पोहरी डीआई रजनी सिंह चौहान ने आरोपी पति छोटू खान को पिपरघार से गिरफ्तार कर लिया। जिला अस्पताल लाए गए आरोपी को लंगड़ाते देख एसडीओपी ने कहा कि पुलिस को देखकर आरोपी भागा तो पुलिया से कूदते समय उसके पैर में चोट लग गई।









