
पंचायत सचिव अपने परिवार के साथ मिलकर एक महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल
महिला की जमीन पर है पंचायत सचिव की नजर, पीड़ित ने एसपी ऑफिस आकर दर्ज कराई शिकायत
शिवपुरी। जिले की पोहरी जनपद के ग्राम बेहटा में बीती रात एक महिला के साथ पंचायत सचिव ने अपने परिवारजनों के साथ मिलकर हमला कर दिया। महिला को बेरहमी से पीटने का वीडियो भी वायरल हो गया। शुक्रवार की सुबह पीड़िता ने एसपी।ऑफिस आकर पंचायत सचिव के खिलाफ शिकायत दर्ज कराई है।
ग्राम बेहटा में रहने वाली महिला किरण शाक्य ने बताया कि ग्राम पंचायत का सचिव सिरनाम सिंह शाक्य की नजर हमारी जमीन पर है। वो हमारी पर कब्जा करना चाहता है।
जमीन पर पटक कर महिला को पीटते हुए
जिसके चलते हम पर दवाब बनाने के लिए गुरुवार की रात 9 बजे पंचायत सचिव सिरनाम, उसकी पत्नी सरस्वती, बेटा और बेटी के साथ घर में घुस आया, और विवाद करने लगा। जब हमने विरोध किया तो पंचायत सचिव ने अपने परिजनों के साथ मिलकर मुझे जमीन पर पटक कर लात-घूंसों से मेरी बुरी तरह मारपीट की। महिला का कहना है कि पंचायत सचिव हमे डरा धमका कर हमारी जमीन पर कब्जा करना चाहता है।
महिला ने बताया कि जब हम थाने पर शिकायत करने गए, तो हमारी रिपोर्ट भी नहीं लिखी गई। जिसके चलते हम आज एसपी ऑफिस में शिकायत करने आए हैं।
पंचायत सचिव पर मारपीट का आरोप लगाने वाली महिला किरण, एसपी ऑफिस में
2 thoughts on “पंचायत सचिव अपने परिवार के साथ मिलकर एक महिला को बेरहमी से पीटा, वीडियो वायरल”