
सेलिंग क्लब के पास छोड़े गए टाइगर आसानी से दिख रहे, भरकुली वाले कम आते हैं नजर
शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में अब सैलानियों को टाइगर आजाद घूमते नजर आने लगे हैं। यही वजह है कि पर्यटकों की संख्या में भी एकाएक इजाफा हो गया।
बीते मार्च माह में एक नर और एक मादा टाइगर को सेलिंग क्लब के पास छोड़ा गया, जो अक्सर पर्यटकों को दिखाई दे रहे हैं, जबकि बल्लारपुर वाले 5 टाइगर भरकुली गेट से जाने वाले सैलानियों को यदाकदा ही नजर आते हैं। शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में बढ़ रहा टाइगरों का कुनबा आने वाले समय में टूरिज्म की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम होगा। अच्छी बात यह भी है कि कूनो में चीते देखने जा रहे सैलानी अब शिवपुरी के माधव टाइगर रिजर्व में बाघ देखने भी आ रहे हैं।

1 thought on “नेशनल पार्क में सैलानियों को दिखने लगे टाइगर, बढ़ी पर्यटकों की संख्या”