
शिवपुरी। थीम रोड के आखिरी छोर और हाइवे बायपास के जोड़ पर बनाई जा रही एक कॉलोनी के लिए जो बिजली ली गई, उस केबल में कट लगाकर एक रिटायर्ड दरोगा का पुत्र कृषि कार्य कर रहा था। निर्माणाधीन कॉलोनी का जब बिजली बिल अधिक आया, तो कॉलोनी वाले ने केवल चेक करवाई, जिसमें यह चोरी पकड़ी गई। देहात थाना पुलिस ने बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
ज्ञात रहे कि राजेश जैन अपने दिवंगत भाई राकेश के नाम से एक कॉलोनी ककरवाया के पास बना रहे हैं। जिसके लिए राजेश ने वनस्थली के पास लगे विद्युत ट्रांसफार्मर से बिजली कनेक्शन लिया है। ट्रांसफार्मर और निर्माणाधीन कॉलोनी के बीच में रिटायर्ड दरोगा सुखलाल सेंगर के बेटे राजू सेंगर की कृषि भूमि है। पिछले कुछ महीने से जब कॉलोनी का बिजली बिल अधिक आने लगा, तो राजेश जैन ने ट्रांसफार्मर और अपनी कॉलोनी के बीच डाली गई केबल को चेक करवाया, तो पता चला रास्ते में केवल को कट करके सीधे तार डालकर बिजली चोरी करके राजू अपना कृषि कार्य कर रहे थे। पीड़ित कॉलोनाइजर की शिकायत पर देहात थाना पुलिस ने राजू सेंगर के खिलाफ बिजली चोरी का मामला दर्ज कर लिया है।
