
शिवपुरी। जिले के नरवर थाना क्षेत्र में चौदह महादेव नहर में डूबने से मंगलवार की दोपहर एक 10 वर्षीय बालक की मौत हो गई।
ग्राम मामोनी निवासी आदिल अपनी नानी के साथ बकरी चराने गया था। इस दौरान जब आदिल को गर्मी लगी तो वो नहाने के लिए पास से गुजरी चौदह महादेव नहर में चला गया। नहाते समय बालक का पैर फिसलने से वो नहर के तेज बहाव में वो बह गया। कुछ देर बाद उसकी नानी ने नाती को ढूंढा, तो वो कहीं नजर नहीं आया। इसके बाद जब नहर में तलाश शुरू की तो आदिल का शव पानी में मिला। शव को बाहर निकालकर पीएम के लिए पहुंचाया।
