September 30, 2025
img_20250226_1335152446329518406430175.jpg

शिवपुरी शहर के बस स्टेंड क्षेत्र में एक अधेड़ पांच दिन पूर्व नशे की हालत में सड़क पर लेट गया था। इसी बीच वहां से गुजर रही कार ने उसे रौंद दिया। गंभीर रूप से घायल ने आज दम तोड़ दिया। अब पुलिस टक्कर मारने वाले वाहन की तलाश में जुट गई।
कोतवाली अंतर्गत शिवपुरी बस स्टेंड क्षेत्र में बीते 20 फरवरी की शाम को कृष्णपुरम कॉलोनी में रहने वाला 50 वर्षीय प्रहलाद जाटव नशे की हालत में सड़क पर लेट गया। स्थानीय लोगों ने उसे सड़क से हटाने का प्रयास भी किया, लेकिन वो सड़क पर लेटा रहा। इसी बीच वहां से निकली एक कार का पहिया प्रहलाद के ऊपर से निकल गया। टक्कर मारने के बाद कार सवार वाहन सहित मौके से भाग गया।
गंभीर रूप से घायल प्रहलाद को अस्पताल में भर्ती कराया गया। जहां उपचार के दौरान आज उसने दम तोड़ दिया। पुलिस अब बस स्टेंड क्षेत्र के सीसीटीवी कैमरे खंगाल रही है, ताकि उस गाड़ी को पकड़ सके, जो टक्कर मारकर भाग गया।

सीसीटीवी कैमरे में कैद हुई घटना

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page