
जनसुनवाई में आए बोर्ड के टॉपर्स, कलेक्टर ने डीईओ के पास भेजा, डीईओ ने फटकार कर भगाया
शिवपुरी। जिले में वर्ष 2023-24 में 12वीं की बोर्ड परीक्षाओं में टॉप करने वाले 126 बच्चों को शासन की योजना के तहत ई स्कूटी देने की घोषणा की थी। जिला शिक्षा विभाग ने 113 टॉपर्स को तो ई स्कूटी दे दी, लेकिन 13 बच्चों को अभी तक ई स्कूटी नहीं दी।
बोर्ड परीक्षा के टॉपर्स के लिए संचालित ई स्कूटी देने की योजना से वंचित रहे 13 बच्चों ने आज कलेक्ट्रेट में शिकायती आवेदन देकर कलेक्टर से स्कूटी दिलाए जाने की मांग की। जिस पर कलेक्टर ने बच्चों को जिला शिक्षा अधिकारी के पास भेज दिया। बच्चे जब डीईओ समर सिंह राठौड़ के पास गए, तो राठौड़ ने उनकी बात सुनने की बजाए फटकार लगाकर अपने केबिन से भगा दिया।
जिले के टॉपर्स इस बात से परेशान हैं कि जब हमें स्कूटी देनी नहीं थी, तो फिर हमें प्रमाण पत्र क्यों दिए गए थे। डीईओ द्वारा फटकारे गए बच्चों ने फिर कलेक्टर से शिकायत की है।









