शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र में बुधवार की शाम दो बाईकों की आमने- सामने जोरदार भिड़ंत हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार लगड़ा गांव के दो चचेरे भाई हेमपाल परिहार और वीरेंद्र परिहार गंभीर रूप से घायल हो गए, जबकि दूसरे बाइक से सवार टक्कर के बाद बाइक वहीं छोड़कर भाग गए। दोनों घायल चचेरे भाइयों को उपचार के लिए जिला अस्पताल लाया गया, जहां से उन्हें ग्वालियर रैफर कर दिया गया।








