
युवाओं में छा रही जीवन में निराशा, जान देने से नहीं कर रहे परहेज
शिवपुरी। शिवपुरी शहर एवं दिनारा में दो छात्राओं ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी। इन छात्राओं ने अपनी जान क्यों दी, इसके कारण पता करने में पुलिस जुट गई है।
शिवपुरी शहर के साईसपुरा में रहने वाली खुशी खटीक (17) ने रविवार की शाम को अपने घर के कमरे में फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। जब परिजन घर पर आए तो उन्हें खुशी फांसी के फंदे पर लटकी मिली।
वहीं दूसरी घटना दिनारा कस्बे में हुई, जहां पर 19 वर्षीय रोशनी झा ने अपने घर में ही दुपट्टे से फांसी का फंदा लगाकर अपनी जान दे दी। दोनों ही मामलों में पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है।
