September 30, 2025
img_20250501_2224422692252134525855365.jpg

जहर वाले जवान के साथ मारपीट का वीडियो हुआ वायरल, दोनों को राजकीय सम्मान से दी विदाई
शिवपुरी। भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल (आईटीबीपी) के दो जवानों के पार्थिव देह को राजकीय सम्मान के साथ गुरुवार को अंतिम विदाई दी गई। एक जवान ने अरुणाचल प्रदेश में बीमारी के दौरान दम तोड़ा, जबकि दूसरे जवान ने जहर खाकर अपनी जान दी। महत्वपूर्ण बात यह है कि जहर खाने वाले जवान के साथ गांव में लाठियों से मारपीट का वीडियो भी वायरल हुआ है।
शिवपुरी शहर के माधव नगर कॉलोनी बायपास रोड निवासी गौरव सिंह सेंगर (37) आईटीबीपी की 57वीं बटालियन में अरुणाचल प्रदेश में पदस्थ थे। बताते हैं कि बीते 28 अप्रैल को तबियत बिगड़ने पर अरुणाचल के पश्चिम सियांग के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां उपचार के दौरान गौरव ने दम तोड़ दिया। आज उनका पार्थिव शरीर शिवपुरी लाया गया, जहां शहर के प्रमुख रास्तों से होकर मुक्तिधाम में ले जाकर पंचतत्व में विलीन किया। इस दौरान कलेक्टर रविंद्र चौधरी सहित अन्य अधिकारीयों ने पुष्पांजलि अर्पित की।
उधर दूसरे आईटीबीपी जवान जनवेद जाटव अमोला सिरसौद के रहने वाले थे। आईटीबीपी की टेलीकॉम यूनिट में कार्यरत 50 वर्षीय जनवेद खंडेलवाल फैक्ट्री के पास बायपास रोड शिवपुरी में किराए का कमरा लेकर रहते थे। परिजनों ने बताया कि बीते 28 अप्रैल को जनवेद एक सड़क हादसे में घायल हो गए थे तथा हाथ में फैक्चर होने पर जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था, जहां से वो कहीं गायब हो गए, और फिर दर्पण कॉलोनी में रहने वाले अपने भाई सीताराम जाटव के घर जाकर बताया कि मैने सलफास खा ली है। हालत बिगड़ने पर मेडिकल कॉलेज ले जाया गया, जहां आज सुबह दम तोड़ दिया। जनवेद का भी अंतिम संस्कार राजकीय सम्मान के साथ हुआ। मारपीट का वीडियो वायरल होने से जनवेद की मौत की कोई दूसरी कहानी की चर्चा भी सरगर्म है।

गौरव सेंगर को राजकीय सम्मान देते अधिकारी
आईटीबीपी जवान जनवेद के साथ मारपीट का वीडियो

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page