November 15, 2025
img-20250524-wa00244703483926689667968.jpg

जिले भर के संकुल प्राचार्यों और विकासखंड शिक्षा अधिकारियों के साथ हुई समीक्षा बैठक

शिवपुरी। संयुक्त संचालक लोक शिक्षण संभाग ग्वालियर श्री दीपक पांडे द्वारा शासकीय जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी में जिले के समस्त संकुल प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों की समीक्षा बैठक ली।

बैठक में माध्यमिक शिक्षा मंडल द्वारा द्वितीय चरण की बोर्ड परीक्षाएं आयोजित होने के संबंध में समस्त प्राचार्य एवं विकासखंड शिक्षा अधिकारियों को निर्देशित किया कि 25 मई तक ऐसे समस्त छात्र-छात्राएं, जिनके अंक कम आए हैं, जो अपनी डिवीजन सुधारना चाहते हैं अथवा जो किसी विषय में अनुत्तीर्ण हो गए हैं, आवश्यक रूप से माध्यमिक शिक्षा मंडल बोर्ड परीक्षा हेतु आवेदन करें‌‌ साथ ही शिक्षकों के लंबित समयमान वेतनमान, क्रमोन्नति , पेंशन प्रकरणों का समय सीमा में निराकरण करें। इस अवसर पर संयुक्त संचालक डॉक्टर दीपक पांडे द्वारा जिले के १००% परीक्षा परिणाम प्राप्त करने वाले प्राचार्य को सम्मानित किया गया। इस क्रम में जिला उत्कृष्ट विद्यालय शिवपुरी के उत्कृष्ट प्राचार्य विवेक श्रीवास्तव को कक्षा 10 में 193 छात्र-छात्राओं में से 192 प्रथम श्रेणी तथा एक छात्र द्वितीय श्रेणी में उत्तीर्ण होने पर सम्मानित किया गया इसी क्रम में श्री विवेक श्रीवास्तव को कक्षा 12 के 208 छात्र-छात्राओं को इस वर्ष मुख्यमंत्री मेधावी योजना अंतर्गत ₹25000 की राशि लैपटॉप हेतु स्वीकृत होने भी बधाई दी
इसी क्रम मे संदीपनी विद्यालय के कक्षा 10 के 74 में से 74 छात्र (प्राचार्य संजीव पुरोहित) शासकीय हाई स्कूल सतनवाड़ा के 15 में से 15 छात्र (प्रभारी प्राचार्य दिलशाद ) शासकीय हाई स्कूल बारा के 8 में से 8 छात्र (प्राचार्य मुकेश मिश्रा) शासकीय स्कूल रायश्री के 27 में से 27 छात्र (प्राचार्य राजेश शर्मा) तथा हाई स्कूल भानगढ़ के 19 में से 19 छात्र (प्राचार्य lविनोद मुद्गल) उत्तीर्ण होने पर साथ ही हायर सेकेंडरी स्कूल धोलागढ़ के कक्षा 12 का परीक्षा परिणाम 100% प्राप्त होने पर (प्राचार्य गयादीन तरेटिया , सुनील चौरसिया को भी संयुक्त संचालक डॉक्टर दीपक पांडे द्वारा सम्मानित किया गया

इस अवसर पर शासकीय पॉलिटेक्निक कॉलेज, शासकीय औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान के प्राचार्य एवं शिक्षकों ने जिले के कक्षा 12 एवं कक्षा 10 उत्तीर्ण छात्र-छात्राओं को पॉलिटेक्निक ,इंजीनियरिंग एवं आईटीआई में प्रवेश लेने तथा उससे होने वाले लाभ के बारे में विस्तृत रूप से बताया जिला शिक्षा अधिकारी समर सिंह राठौर ने शिक्षकों तथा संकुल प्राचार्य की समस्याओं का समाधान किया‌ ,राष्ट्रीय माध्यमिक शिक्षा अभियान के एडीपीसी राजाबाबू आर्य ने रमसा की योजनाओं के बारे में विस्तृत चर्चा की , परीक्षा प्रभारी वत्सराज राठौर द्वारा 100% परीक्षा परिणाम प्राप्त होने वाले प्राचार्य को बधाई दी इस अवसर पर जिले के समस्त विकासखंड शिक्षा अधिकारी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page