
दो माह से नदी किनारे की गुफा से कुछ देर के लिए निकल रही मादा टाइगर
शिवपुरी। टाइगर रिजर्व का दर्जा प्राप्त करने वाले माधव राष्ट्रीय उद्यान में कभी भी दो नए शावकों का पदार्पण हो सकता है। पार्क के सूत्रों का कहना है कि दो माह से दूसरी मादा टाइगर सिंध नदी के किनारे गुफा में रुकी हुई है, तथा वो कुछ समय के लिए बाहर निकल रही है।
गौरतलब है कि माधव नेशनल पार्क में वर्तमान में एक नर टाइगर के बीच तीन मादा टाइगर हैं, जबकि दूसरा नर टाइगर भी बाहर से लाकर छोड़ा जाएगा। पूर्व में आई दो मादा टाइगर में से एक मादा के दो शावक सामने आ चुके हैं, जबकि दूसरी मादा टाइगर भी नदी किनारे एक गुफा में शरण लिए हुए है। पिछले दो माह से मादा टाइगर कुछ देर के लिए गुफा से बाहर निकलती है, जिससे यह अनुमान लगाया जा रहा है कि उसने भी शावकों को जन्म दे दिया है, और वो उन्हें कुछ बड़ा होने के बाद बाहर निकालेंगी। पार्क सूत्रों का कहना है कि नर टाइगर भी उस मादा टाइगर के पास आता-जाता है।
यदि पार्क सूत्रों की बात सच निकली तो एक और नर टाइगर आने के बाद नेशनल पार्क में टाइगरों की संख्या 7 हो जाएगी, तथा दो नए शावक सामने आने के बाद इनकी संख्या 8 से 9 तक हो जाएगी।
भारी भरकम है नर टाइगर
माधव नेशनल पार्क में जो नर टाइगर पूर्व में लाया गया था, वो भारी भरकम है। इसलिए उसके पगचिह्न नेशनल पार्क में कर्मचारियों को आसानी से नजर आ जाते हैं। चूंकि पूर्व के तीनों टाइगरों के आईडी कॉलर बंद हो चुके हैं, इसलिए अब उनके पगचिह्न और कैमरे की मदद से देख पा रहे हैं।
