
शिवपुरी। शहर के पोहरी रोड बस स्टेंड के पास स्थित महादुले एग्रो एजेंसी से गुरुवार की दोपहर दो चोरों ने गल्ले में से 2 लाख रुपए पर हाथ साफ कर दिया। सीसीटीवी फुटेज में चोरों की कद- काठी तो समझ आ रही है,लेकिन उनके चेहरे ढके हुए थे। पुलिस ने जांच शुरू कर दी है।
महादुले एग्रो के संचालक दौलत सिंह धाकड़ ने बताया कि आज दोपहर लगभग दो बजे एक बाइक से दो लोग दुकान पर आए। इनमें से एक चेहरे पर साफी बांधे हुए था, जबकि दूसरा हेलमेट पहने था। उक्त लोगों ने दुकान से स्टार्टर सेल लिया, और फिर 500 रुपए का नोट दिया। फिर उन्होंने रुककर खुले पैसे होने की बात कहकर 500 का नोट वापस ले लिया। इस दौरान दोनों की नजर गल्ले पर रही, और इस बीच एक चोर दुकानदार को पाइप दिखाने के लिए अंदर ले गया, जबकि दूसरे साथी ने गल्ले में से रुपए पार कर दिए। इसके बाद वो पाइप रखने के लिए ट्रेक्टर लाने की बात कहकर बाइक से रफूचक्कर हो गए। बाद में जब दुकान संचालक ने गल्ला चेक किया, तो उसमें से 2 लाख रुपए गायब थे। पुलिस अब फुटेज के आधार पर चोरों की तलाश में जुट गई है।
