September 30, 2025
img_20250529_2012258710655596879113152.jpg

तालाब के पानी में जहरीला पदार्थ डाले जाने की आशंका, बदबू की वजह से मवेशी भी नहीं पी रहे पानी
शिवपुरी। जिले की करेरा तहसील के दिनारा तालाब में गुरुवार की सुबह हजारों की संख्या में मछलियां मृत अवस्था में मिलीं। इतनी बड़ी संख्या में मछलियां के मरने से जहां तालाब के आसपास तीखी दुर्गंध उठ रही है, तो वहीं कई तरह की चर्चाएं भी चल निकली हैं।
दिनारा की 20 हजार की आबादी को पेयजल उपलब्ध कराने वाला दिनारा तालाब आज सुबह मृत मछलियों की बदबू से आसपास के वातावरण को दूषित कर रहा था। आज सुबह से ही तालाब में छोटी-बडी हजारों मछलियां जब मृत मिलीं तो लोगों की समझते देर नहीं लगी कि किसी ने तालाब में कोई जहरीला पदार्थ डाल दिया, जिसकी वजह से इतनी बड़ी संख्या में मछलियां मर गई।
स्थानीय लोगों में चर्चा है कि किसी ने मछलियों को।मारने के लिए कोई जहरीला पदार्थ तालाब में डाल दिया। तालाब में से उठ रही दुर्गंध इतनी अधिक है कि मवेशी भी उसका पानी नहीं पी रहे। मत्स्य विभाग इस मामले की जांच कराए जाने की बात कर रहा है।

दिनारा तालाब में मृत पड़ीं मछलियां

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page