
शिवपुरी। अपराधी का कोई धर्म नहीं होता, और यह बात दिनारा में पकड़े गए तीन चोरों ने साबित कर दिया। मंदिर और मस्जिद में चोरी करने वाले चोरों को पुलिस दबोचने के साथ ही चोरी का माल एवं अवैध हथियार भी जब्त किए।
करेरा एसडीओपी शिवनारायण मुकाती ने बताया कि मुखबिर से सूचना मिली थी कि दो संदिग्ध युवक किसी वारदात की नीयत से बाइक से घूम रहे हैं। उन्हें पकड़ने के लिए पुलिस ने चेकिंग लगाई तो यह संदिग्ध युवक पकड़ में आ गए। तलाशी लेने पर उनके पास से 315 बोर के दो कट्टे और जिंदा राउंड जब्त किए। आरोपियों ने अपने नाम फिरोज और अनीस बताने के साथ ही शीतला माता मंदिर से 10 हजार रुपए, हनुमान मंदिर के सामने गुप्ता डीजे की दुकान से एम्प्लीफायर साउंड सिस्टम एवं मस्जिद से भी साउंड सिस्टम चोरी करना स्वीकार किया। इन चोरों ने अपने तीसरे साथी नकुल वंशकार के बारे में बताया, तो पुलिस ने उसे भी धर दबोचा।
