September 30, 2025
img_20250427_1847014948272143582969308.jpg

शिवपुरी। जिले के कोलारस नगर में रहने वाले विनोद कुशवाह (ऑटो चालक) की पत्नी सपना ने पहले पति की शिकायत थाने में की। फिर वो एक दिन के लिए घर में रुकी, और फिर अपने आधार कार्ड और वोटर कार्ड लेकर तीन बच्चों को छोड़कर घर से रफूचक्कर हो गई।
ऑटो चालक विनोद ने बताया कि बीते 23 अप्रैल को बच्चे को लेकर पत्नी सपना से विवाद हो गया था। जिसके बाद अपना ने अपने पति के खिलाफ पुलिस थाने में शिकायत दर्ज करवा दी थी। इसके बाद विनोद को तहसील से जमानत मिलने के बाद जब वो अपने घर गया, तो उसकी पत्नी घर से गायब हो गई थी।
इसी बीच विनोद के पास उसकी पत्नी सपना का फोन आया, और उसने कहा कि मैं अभी ग्वालियर रेलवे स्टेशन पर हूं, मुझे यहां से आकर ले जाओ। इसके बाद विनोद अपने बच्चों को लेकर ग्वालियर गया, और अपनी पत्नी को वापस लेकर घर आ गया। विनोद यह सोचकर रात भर पत्नी को साथ लेकर आया कि अब वो कहीं नहीं जाएगी, लेकिन अगले दिन जब विनोद अपना ऑटो चलाने गया, तो उसकी पत्नी सपना घर से आधार कार्ड, वोटर कार्ड सहित 2 हजार रुपए लेकर फिर चंपत हो गई।
विनोद की पत्नी अपने पीछे 10 वर्षीय बेटी, 7 साल की बेटी और 9 माह के बेटे को भी छोड़ गई। अब परेशान पति अपनी पत्नी की तलाश में पुलिस थाने के चक्कर लगा रहा है।

अपने तीन बच्चों के साथ विनोद, अपनी पत्नी की तलाश में भटक रहा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page