
तीन माह का राशन सेल्समैन ने किया गायब, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम
शिवपुरी। जिले की नरवर तहसील के ग्राम फूलपुर में स्थित राशन की दुकान पर आया तीन माह का राशन रातोरात सेल्समैन ने गायब कर दिया। यह आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने शनिवार को चक्काजाम कर दिया। सूचना मिलने पर प्रशासन के अधिकारी भी मौके पर पहुंच गए।
ग्राम फूलपुर के ग्रामीणों ने बताया कि शनिवार को जब वे लोग कंट्रोल की दुकान पर राशन लेने गए, तो दुकान बंद थी, और दुकान के बाहर सड़क पर राशन बिखरा हुआ था। साथ हीं किसी वाहन के पहिए के निशान भी नजर आ रहे थे, जिसे देखकर ग्रामीणों को यह समझते देर नहीं लगी कि रातोरात सेल्समैन भारत जाटव ने तीन माह का आया राशन ब्लेक में बेच दिया।
राशन ना मिलने और दुकान से राशन रातोरात बेचे जाने से गुस्साए ग्रामीणों ने शनिवार की सुबह इकठ्ठा होकर चक्काजाम कर दिया। सूचना पर ग्रामीणों को समझाने पहुंचे प्रशासनिक अधिकारियों ने उन्हें भरोसा दिलाया कि उन्हें तीन माह का राशन दिलवाया जायेगा।
राशन न मिलने से गुस्साए ग्रामीण जाम लगाते हुए
2 thoughts on “तीन माह का राशन सेल्समैन ने किया गायब, ग्रामीणों ने किया चक्काजाम”