
जनसुनवाई में पहुंचे किन्नर, ताली बजाकर मंगा इंसाफ
करैरा में किन्नर गुरु की हत्या में शामिल आरोपियों पर कार्रवाई, लूटा गया माल वापस दिलाओ
शिवपुरी। कलेक्ट्रेट शिवपुरी में मंगलवार को चल रही जनसुनवाई में एकाएक तालियों की आवाज सुनाई देने लगी। यह ताली वो किन्नर बजा रहे थे, जो अपनी किन्नर गुरु आशा की हत्या के आरोपियों को गिरफ्तार करवाने एवं लूटा गया माल वापस दिलाए जाने की।मांग की है।
करेरा सहित अन्य क्षेत्रों से आए किन्नरों ने कलेक्ट्रेट में एक शिकायती आवेदन दिया। जिसमें उनका कहना है कि हमारी गुरु की हत्या की साजिश में शामिल।रहे लोगों के खिलाफ करेरा पुलिस कोई कार्रवाई नहीं कर रही। किन्नरों ने बताया कि नैना और आंचल के परिजन हमें धमकी दे रहे हैं, तथा इस मामले में जो हमारी साथी किन्नर फरियादी बनी है, उसे भी धमकाया जा रहा है। मंजू मौसी किन्नर ने बताया कि हम लोग अजमेर में सम्मेलन करने वाले थे, जिसमें देश भर के किन्नर आने वाले थे। हमारे 35 घरों के 2- 2 लाख रुपए जमा थे, इसके अलावा सोना-चंदी, सब कुछ हत्या के बाद से गायब है। किन्नरों की मांग है कि हत्या में शामिल।सभी लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाए, तथा हत्या के बाद लूटा गया माल भी बरामद किया जाए। उन्होंने करेरा पुलिस पर आरोपियों का सहयोग करने का आरोप भी लगाया है।
ताली बजाकर मंगा इंसाफ