एंबुलेंस से लूट करने गए थे पारदी गिरोह के लुटेरों सहित शहर के लुटेरे, 5 गिरफ्तार, 6 फरार
पहली बार खुलासे में पुलिस ने उपयोग किए सोना और चांदी जैसी नजर आने वाली चीज का शब्द
शिवपुरी शहर में बीते 2 व 3 फरवरी की दरमियानी रात को ईस्टन हाइट स्कूल के संचालक सुबोध अरोरा के घर हुई लूट के मामले का पर्दाफाश करने का दावा करते हुए पुलिस ने 5 आरोपी दबोच लिए। महत्वपूर्ण बात यह है कि लुटेरे एंबुलेंस से घर में लूट करने आए थे तथा इस वारदात का।मास्टरमाइंड स्कूल संचालक का ड्राइवर ही है।
गौरतलब है कि सुबोध अरोरा के घर हुई लूट के।मामले में पहले अरोरा ने माल ना जाने की बात कही थी, लेकिन दोपहर होने तक उन्होंने 80 लाख की लूट होना बताया था।
एडिशनल एसपी ने बताया कि इस लूट का मास्टर माइंड ड्राइवर जुझार सिंह ने बताया पवन मोगिया, बृजेंद्र गुर्जर से संपर्क करके एवं गुना से 6 पारदी बुलवाए। आरोपियों ने पहले स्कूटी से रेकी की, और फिर एंबुलेंस से वारदात को अंजाम दिया। अभी 6 आरोपी फरार हैं, जबकि 5 को गिरफ्तार कर लिया। एंबुलेंस संचालक कुलदीप तोमर को लालच दिया, तो उसने अपना वाहन लूट के लिए दे दिया। एएसपी ने बताया कि फरियादी ने जो बताया, उसमें से काफी माल मिल गया है। आरोपी विनोद गुर्जर पर मारपीट और पवन पर अवैध शराब का मामला दर्ज है। फरार 6 पारदी आरोपियों में से 3 ज्ञात हो गए हैं, जिन्हें पकड़ने पुलिस टीम गई हैं।