
सड़क किनारे बने मकानों पर मंडरा रहा है इसी तरह गंभीर हादसे का खतरा
शिवपुरी शहर के बायपास रोड लुधावली के मोड़ पर रहने वाली एक मां – बेटी गुरुवार की शाम सर्दी से बचने के लिए आग ताप रहीं थीं। इसी बीच सड़क के रास्ते आई मौत ने दोनों को दुनिया से विदा कर दिया।
आज शाम 4 बजे बायपास लुधावली मोड बायपास किनारे रहने वाली 35 वर्षीय हरकंवर आदिवासी अपनी 12 वर्षीय बेटी सरोज के साथ घर के आंगन में बैठकर आग ताप रही थी। इसी बीच एक ट्रक तेज रफ्तार में अनियंत्रित होकर उनके ऊपर पलट गया। लहसुन से भरे ट्रक के पलटते ही हरकंवर व सरोज उसके नीचे दबकर रह गई।
हादसे को देख जहां अर्धसैनिक जवान वहां बचाव कार्य के लिए पहुंच गए, तो वहीं पुलिस ने क्रेन की मदद से पलटे हुए ट्रक को हटवाया। लेकिन तब तक मां – बेटी की दर्दनाक मौत हो चुकी थी। इस हादसे में ट्रक का स्टाफ भी घायल हो गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है।
सड़क किनारे बनाए है मकान
लुधावली यानि फॉरेस्ट की जमीन पर किए गए अवैध कब्जे है। यहां पर कब्जा करने वालो ने सड़क तक अपने मकान बना लिए हैं। जिसके चलते आज जो हादसा हुआ, इस तरह का खतरा सड़क किनारे मकानों में रहने वाले परिवारों पर हमेशा बना रहता है।









