
ट्रॉला में छुपाकर ले जाया जा रहा था पीडीएस का 412 क्विंटल चावल, पुलिस ने पकड़ा
शिवपुरी। जिले की करेरा थाना पुलिस ने शूक्रवार को पीडीएस का 412 क्विंटल चावल, जिसकी कीमती 11,20,000/- रुपए है, जप्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। यह चावल गुजरात ले जाया जा रहा था।
शिवपुरी जिले की करैरा पुलिस ने मुखबिर से सूचना मिली कि एक ट्राला पीडीएस चावलो से भरा विक्रय के लिए गुजरात जा रहा है। जिस पर करैरा पुलिस ने थाने के सामने चैकिंग प्वाइंट लगा दिया। इसी बीच दिनारा तरफ से एक ट्राला क्र.आरजे 09 जीएफ 2423 करैरा तरफ आता दिखा, जिसे चैकिंग में उपस्थित पुलिस फोर्स की मदद से थाने के सामने रोका गया। ड्रायवर से नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम छोटू सिंह पुत्र बद्री सिंह राजपूत उम्र 48 साल निवासी ग्राम पेंच की वावडी थाना हिण्डोली जिला बूंदी राजस्थान का होना बताया ।
पुलिस फोर्स की मदद से ट्राला का पीछे से तिरपाल खोलकर चैक किया, जिसमें करीब 700 कट्टे कुल 412 क्विंटल चावल (कीमती करीब 1120000/- रूपये) का होना पाया गया। जिसका कनिष्ठ खाद्य आपूर्ती अधिकारी से सत्यापन कराया जाकर आरोपी व्यक्ति को गिरफ्तार कर मामला कायम किया गया।
इस कार्यवाही में थाना प्रभारी करैरा निरी० विनोद सिंह छावई,उनि रामानन्द पचौरी,आर.हरेंद्र गुर्जर मत्स्येन्द्र गुर्जर,राधे जादौन,सुरेन्द्र रावत की अहम भूमिका रही। पीडीएस का इतनी बड़ी मात्रा।में चावल पकड़े जाने से जिले की पीडीएस खाद्य प्रणाली पर भी सवाल खड़े हो गए।
वो ट्रॉला, जिसमें भरा था पीडीएस का चावल, दूसरे चित्र में पुलिस गिरफ्त में ड्राइवर
1 thought on “ट्रॉला में छुपाकर ले जाया जा रहा था पीडीएस का 412 क्विंटल चावल, पुलिस ने पकड़ा”