
शिवपुरी। जिले के देवगढ़ गांव में रहने वाले फूलसिंह लोधी के खेत में बनी टपरिया में आग लगने से 7 भैंस उसकी चपेट में आ गई। जिससे 2 भैंसों की मौत हो गई, जबकि 5 भैंस झुलस गईं। आग बुझाने के प्रयास में एक युवक भी झुलस गया।
देवगढ़ निवासी फूलसिंह लोधी का खेत गांव से 1 किमी दूर है। खेत पर बनी टपरिया में रविवार को उनकी सात भैंस बंधी थी। खेत पर सोने के लिए फूलसिंह का बेटा जीतू लोधी गया था। दोपहर 3 बजे जब जीतू सो रहा था, तभी टपरिया में से आग की लपटें निकलने लगीं। जीतू ने अपने परिजनों को आग लगने की सूचना दी, और फिर खुद ही आग बुझाने का प्रयास करने लगा। उसने आग की लौटने में से 5 भैंसों को किसी तरह खोलकर निकाला, जो झुलस गईं थीं जबकि 2 भैंस जिंदा जलकर मर गईं। मवेशी बचाने के प्रयास में जीतू भी झुलस गया, जिसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।
