October 1, 2025
img-20250513-wa00265463522658318577681.jpg

ट्रैफिक की चेकिंग के पकड़ा 108 का चालक शराब के नशे में, नशा करके एंबुलेंस चलाकर मरीजों की जान से कर रहे खिलवाड़

शिवपुरी। सरकार दावा करती है कि मरीजों के लिए हमने 108 एंबुलेंस चला दी हैं, लेकिन शिवपुरी में यह एंबुलेंस कभी तो अवैध शराब का परिवहन करते पकड़ी गई, तो कभी चालक नशे में धुत्त मिला। मंगलवार को ऐसा ही एक मामला सामने आया, जब ट्रैफिक सूबेदार की चेकिंग में एंबुलेंस चालक शराब के नशे में टल्ली मिला। अब ऐसे चालकों के हाथों में मरीजों की जान कितनी सुरक्षित है..?
जिले मे सङक दुर्घटनाओ मे कमी लाने के लिए लगातार वाहन चैकिंग कर चालानी कार्यवाही की जाती है।आज रेल्वे क्रासिंग के पास थाना यातायात की सूबेदार प्रियंका घोष द्वारा मय थाना बल के वाहन चैकिंग की जा रही थी चैकिंग के दौरान एंबुलेंस क्र CG04 NR 9465 का चालक पोहरी की ओर से काफी तेज गति एवं लापरवाही पूर्वक चला कर आ रहा थाशंका होने पर बैरीकेट लगाकर रोका गया तो चालक नशे में नजर आया। ब्रीथ एनलाइजर मशीन से चैक करने पर 227.5mg एल्कोहल की मात्रा पाई ,जो सामान्य रूप से 30mg / से ज्यादा नही होना चाहिए। चालक काफी अधिक मात्रा मे शराब का सेवन किए हुए था। ये कही भी दुर्घटना घटित कर सकता था। चालक का नाम पता पूछा तो उसने अपना नाम भानू धाकङ पुत्र प्रभू धाकङ उम्र 30 साल निवासी ग्राम सैजवारा थाना तेन्दुआ बताया। चालक शराब के नशे मे होने से एंबुलेंस वाहन को विधिवत जप्त कर थाना यातायात रखा गया हैजिसका प्रकरण अग्रिम कार्यवाही हेतु तैयार कर न्यायालय पेश किया जायेगा।

बोले सीएमएचओ: होगी कार्रवाई

कोई एंबुलेंस चालक शराब के नशे में वाहन चलाते मिला है, इसकी जानकारी नहीं है। वैसे भी यह गाड़ियां टेंडर पर दूसरी कंपनी चलवा रही है। यदि शराब पीकर गाड़ी चला था है, तो उस पर कार्रवाई होगी।

डॉ. संजय ऋषिश्वर, सीएमएचओ शिवपुरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page