
जिले में बारिश थमी लेकिन लाशोंके मिलने का क्रम जारी रहा पार्वती नदी में गिरने से युवक की मौत, परोंच नदी में शनिवार को बहे युवक की लाश रविवार को मिली
शिवपुरी। जिले में भले हो रविवार को मौसम खुला रहा, और उमस भरी गर्मी में दिन गुजरा, लेकिन नदी-नालों ने लाश उगलने का क्रम जारी रखा। आज बैराड़ में पार्वती नदी में एक व्यक्ति की लाश मिली, तो वहीं
पार्वती नदी में मुकेश शाक्य (40) नकटू शाक्य निवासी गोदोलीपुरा शौच के लिए गया था, पुलिया पर पैर फिसल जाने से वो नदी में जा गिरा। परिजनों ने मुकेश की तलाश शुरू की, और लगभग डेढ़ घंटे की मशक्कत के बाद लाश नदी में मिली। लाश निकलने के बाद उसे बैराड़ लाने के लिए जब कोई शासकीय वाहन नहीं आया, तो परिजन ऑटो में लाश लेकर बैराड़ पहुंचे, और कलेक्टर को मौके पर बुलाने के लिए लाश सड़क पर रखकर चक्काजाम कर दिया। परिजनों की नाराजगी इस बात पर थी कि नदी में डूबने के बाद कोई भी बचाव दल वहां नहीं आया और जब लाश निकाल ली उसे लेकर बैराड़ तक ले जाने के लिए कोई वाहन नहीं मिला। स्थानीय पुलिस ने परिजनों को समझा-बुझाकर चक्काजाम खुलवाया तथा पीएम करवाकर लाश परिजनों को सौंपी।
उधर दूसरी घटनी भौंती थाना क्षेत्री में पारौंच नदी की है, जहां पर शनिवार को दोस्तों के साथ नहाने गया अवधेश केवट (36( निवासी भौंती, नदी के तेज भाव में बह गया था। शनिवार को बारिशं के दौरान तलाशी अभियान चलाया था, लेकिन अवधेश का कुछ पता नहीं चला था। रविवार को नदी किनारे उसकी लाश मिली। ज्ञात रहे कि दो दिन की बारिश मे शिवपुरी जिले में आधा दर्जन लोगों की पानी में डूबने से मौत हो गई।
रविवार को सुबह से मौसम खुला रहा और दिन में तेज धूप के बीच उमस भरी गर्मी ने लोगों को बेहाल कर दिया। बावजूद इसके जिले में नदी किनारे लाशों की बरामदगी का क्रम जारी रहा।
बैराड़ में चक्काजाम करते मृतक के परिजन व अन्य लोग
1 thought on “जिले में बारिश थमी लेकिन लाशों के मिलने का क्रम जारी रहा”