September 30, 2025

शिवपुरी, गुना व अशोकनगर जिले के सभी कॉलेज तात्याटोपे विश्वविद्यालय गुना से हुए अटैच
शिवपुरी। अभी तक शिवपुरी जिले का नोडल पीजी कॉलेज सहित सभी महाविद्यालय ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी से जुड़े हुए थे। इस बार सभी कॉलेजों में फर्स्ट ईयर में प्रवेश लेने वाले विद्यार्थियों का पूरा लेखा-जोखा गुना में शुरू हुए क्रांतिकारी तात्याटोपे विश्वविद्यालय में रहेगा। अब गुना, शिवपुरी एवं अशोकनगर के सभी कॉलेज तात्याटोपे यूनिवर्सिटी से जुड़ गए हैं, जबकि ग्वालियर, मुरैना, भिंड, दतिया एवं श्योपुर जीवाजी यूनिवर्सिटी से जुड़े रहेंगे।
शिवपुरी के पीएम एक्सीलेंस कॉलेज (पीजी) कॉलेज के प्राचार्य पवन श्रीवास्तव ने बताया कि इस वर्ष कॉलेज में फर्स्ट ईयर में जो एडमिशन हुए।हैं, उनके सभी डाक्यूमेंट्स तात्याटोपे विश्वविद्यालय गुना में पहुंचाए गए।हैं। चूंकि सेकेंड और थर्ड ईयर के विद्यार्थियों का लेखा जोखा अभी जीवाजी यूनिवर्सिटी से रहेगा, इसलिए जिले के सभी कॉलेजों का पूर्ण रूप से तात्याटोपे यूनिवर्सिटी में।विलय होने में 3 साल का समय लगेगा।
अभी तक विद्यार्थियों को उच्च शिक्षा में आने वाली समस्याओं को दूर करवाने के लिए ग्वालियर जीवाजी यूनिवर्सिटी जाना पड़ता था। लेकिन अब उनको ग्वालियर की विपरीत दिशा यानि गुना जाना पड़ेगा। ज्ञात रहे कि शिवपुरी जिला।मुख्यालय पर पीजी कॉलेज एवं कन्या महाविद्यालय के अलावा कोलारस, करेरा, पिछोर, पोहरी के अलावा रन्नौद, खनियाधाना एवं बदरवास में भी नए शासकीय कॉलेज शुरू किए गए हैं।
सिंधिया से बदलकर तात्याटोपे का नाम जुड़ा
ग्वालियर की जीवाजी यूनिवर्सिटी सिंधिया परिवार के जीवाजीराव सिंधिया के नाम से संचालित है। अब गुना में क्रांतिकारी तात्याटोपे विश्वविद्यालय बन गया है। जिससे गुना-शिवपुरी संसदीय क्षेत्र के तीन जिलों के कॉलेज जुड़ जाएंगे।
बोले प्रिंसिपल: फर्स्ट ईयर का डेटा नई यूनिवर्सिटी में
जिले के सभी कॉलेजों में फर्स्ट ईयर के सभी विद्यार्थियों का डेटा क्रांतिकारी तात्याटोपे विश्वविद्यालय गुना में भेजा गया है। आगामी तीन साल में हमारे कॉलेज सहित जिले के सभी कॉलेज पूरी तरह से तात्याटोपे यूनिवर्सिटी से संबद्ध हो जाएंगे।
पवन श्रीवास्तव, प्रिंसिपल पीजी कॉलेज

शिवपुरी का पीजी कॉलेज

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page