शिवपुरी। जिले की करेरा तहसील के ग्राम दाबरभाट में गुरुवार को चरनोई भूमि पर हुए कब्जे को हटाने के लिए पहुंचे नायब तहसीलदार के साथ कब्जेधारियों ने धक्का-मुक्की के दी। हालांकि बाद में पुलिस और प्रशासनिक टीम ने मामले को सुलटाया।
करेरा के नायब तहसीलदार अशोक श्रीवास्तव अपनी टीम के साथ ग्राम दाबरभाट में आज दोपहर में चरनोई जमीन पर हुए कब्जे को हटाने पहुंचे। इसी बीच वहां पर कब्जेधारी आ गए और वे प्रशासनिक टीम के साथ ही नायब तहसीलदार से उलझ गए। मामला बिगड़ते देख वहां पर गांव के दूसरे लोग भी आ गए, तो फिर मामले को रफ़ा-दफा करके एक पक्ष को रवाना कर दिया। हालांकि इस मामले में नायब तहसीलदार का कहना है कि हमारे साथ कुछ नहीं हुआ, दो पक्ष आपस में उलझ गए थे।