September 30, 2025
img_20250614_19472397943982664539155.jpg

शिवपुरी। जिले।के करेरा कस्बे की न्यू कॉलोनी के एक घर में घुसकर दो युवकों ने शनिवार की सुबह मारपीट कर दी। परिजनों के बीच-बचाव करने पर युवक जान से मारने की धमकी देकर मौके से भाग गए। करेरा थाना पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर आरोपी युवकों के।खिलाफ मारपीट की धाराओं में मामला दर्ज कर लिया।
करेरा की न्यू कॉलोनी में रहने वाकी बबली वैस ने बताया कि आज सुबह 10:30 बजे पुरानी रंजिश के चलते दिनेश ठाकुर और गुड्डू ठाकुर घर के बाहर गाली- गलौच कर रहे थे। जब उन्हें गाली देने से मना किया तो उन्होंने घर में घुसकर बबली के बेटे रुद्र प्रताप वैस की डंडे और लात-घूंसों से मारपीट शुरू कर दी। आवाज सुनकर बबली की सास मिथलेश और ससुर चरण सिंह वेस ने आकर दोनों युवकों के चंगुल से पोते को छुड़ाया।
उक्त दोनों आरोपी जाते समय जान से मारने की धमकी देकर गए हैं। पीड़ित परिवार ने करेरा थाने पहुंचकर दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कराया। पुलिस ने प्रकरण दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है।

घर में घुसकर मारपीट किए जाने की रिपोर्ट करता पीड़ित परिवार

1 thought on “घर में घुसकर युवक के साथ की मारपीट, जाते हुए दे गए जान से मारने की धमकी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page