
शिवपुरी। शहर के फतेहपुर क्षेत्र में मलेरिया कोठी के पीछे रहने वाले एक 40 वर्षीय व्यक्ति ने अपने घर के कमरे में अंदर से कुंडी लगाई, और पत्नी की साड़ी से फंदा बनाकर फांसी पर झूल गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी।
मलेरिया कोठी के पीछे हाने वाले पदम पुत्र नेकसिया वाल्मीक ने रविवार की सुबह 5 बजे उसके भतीजे मुकेश ने मोटर चलाते हुए देखा था। उसके बाद पदम ने अपना कमरा अंदर से बंद कर।लिया, उस दौरान पदम की पत्नी मेडिकल।पर।दवाई लेने गई थी। जब वापस आकर।घर का दरवाजा अंदर से बंद देखा, और अंदर से कोई जवाब नहीं आया, तो शंका होने पर पुलिस की सूचना दी गई। पुलिस ने कमरे का दरवाजा तुड़वाया, तो अंदर पदम का शव फांसी के फंदे पर।लटक रहा था। पुलिस ने मर्ग कायम कर जांच शुरू कर दी है। पदम ने अपनी जान क्यों दी, इस संबंध में अभी परिजन और पत्नी कुछ बताने की स्थिति में नहीं हैं। पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है।
