September 30, 2025
img_20250526_17544812395249687423350.jpg

वारदात की नीयत से देशी अधिया व जिंदा कारतूस लेकर आए थे करेरा
शिवपुरी। जिले की करेरा थाना पुलिस ने दो संदिग्ध बाइक सवारों को रोककर जब तलाशी ली, तो उनके पास देशी अधिया और 3 जिंदा राउंड जब्त किए। पुलिस ने जब पूछताछ के साथ ही ग्वालियर पुलिस से संपर्क किया, तो पकड़े गए युवक शातिर फरार बदमाश निकले।
करैरा टीआई विनोद छावई को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि ग्वालियर के फरार बदमाश करेरा आ रहे हैं। सूचना मिलते की टीआई छावई ने टीम गठित कर आनंद सागर मछावली के पास आने वाले वाहन चालकों की निगरानी शुरू कर दी। इसी बीच एक बाइक पर सवार दो संदिग्ध युवक जब आए तो पुलिस ने धर दबोचा। पकड़े गए युवकों ने बताया कि हम करेरा अपने साथियों से मिलने आए थे।
पुलिस ने जब उनकी तलाशी ली तो एक बदमाश के कब्जे से देशी 12 बोर की अधिया और एक जिंदा राउंड, जबकि दूसरे बदमाश की जेब में दो जिंदा राउंड मिले। पूछताछ में बदमाशों ने अपना नाम अर्जुन पुत्र गोपाल प्रजापति निवासी जहांगीर कटरा थाना किलागेट ग्वालियर एवं निखिल पूरे अशोक खटीक निवासी किलागेट, बताया। पुलिस ने जब किलागेट थाना ग्वालियर से संपर्क किया तो पता चला कि उक्त दोनों बदमाश थाने के फरार बदमाश हैं, जिनके खिलाफ हत्या का प्रयास सहित रंगदारी और अन्य आधा दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। करेरा पुलिस बदमाशों से पूछताछ कर रही है। यह आशंका जताई जा रही है कि ग्वालियर के उक्त शातिर बदमाश करेरा में किसी वारदात को अंजाम देने की नीयत से आए थे। करेरा पुलिस ने आर्म्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर पूछताछ शुरू कर दी है।

करेरा पुलिस की गिरफ्त में ग्वालियर के शातिर बदमाश

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page