September 30, 2025
img-20250204-wa00075904481028112921117.jpg

शिवपुरी। गुर्जर समाज द्वारा भगवान देवनारायण की 1113 जन्मोउत्सव के उपलक्ष पर व संत शिरोमणि श्री 1008 शीतल दास जी महाराज के सानिध्य में संभागीय प्रतिभा सम्मान समारोह देवनारायण धाम सिरसा घाटीगांव पर आयोजित किया गया, जिसमें शिवपुरी जिले के प्रतिभावान छात्र छात्राओं ने भी भाग लिया ।

कार्यक्रम के संयोजक शीतल दास महाराज द्वारा एवं पूर्व मंत्री रुस्तम सिंह गुर्जर कमर सिंह तंमर सांसद अमरोह ने प्रतिभावान छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह भेंट कर उन्हें सम्मानित किया गया एवं उन्होंने कहा कि शिक्षा ही हर समाज की ऐसी कड़ी है जो समाज को आगे ले जाती है और एक अलग पहचान दिलाती है शिक्षा के बगैर हमारा समाज कभी मजबूत नहीं हो सकता शिक्षा ही समाज का ऐसा मूल मंत्र है जो समाज को अधिक ऊंचाइयों पर ले जाता है समाज मैं समय-समय पर इस तरह के कार्यक्रम होते रहना चाहिए पेड़ के पत्तों की तरह ही हमें समाज से जुड़ा रहना चाहिए समाज का प्रत्येक व्यक्ति सामाजिक संगठन के नीम है इसलिए समाज की हरियाली और खुशहाली के लिए लोगों को समाज से जुड़ा रहना चाहिए इस अवसर विधायक दिनेश गुर्जर,विधायक मोहन सिंह राठौड़, पूर्वमंत्री रुस्तम सिंह, विधायक साहब सिंह गुर्जर, एवं समाज के वरिष्ठ व समाजसेवी लोग उपस्थित हुए भागवतकथा, रासलीला, हवन,जाप,व विशाल भंडारे का भी आयोजन किया गया जिसमें आसपास के ग्रामीण क्षेत्र के लोगों ने बढ़चढ़कर भागीदारी की कार्यक्रम में जिले के गुर्जर समाज विकास समिति शिवपुरी के सदस्यों ने भी भाग लिया

गुर्जर समाज की प्रतिभाओं का अम्मान करते अतिथिगण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page