

शिवपुरी। शहर के गुरुद्वारा चौक पर स्थित जैन टेलीकॉम दुकान में बीती रात चोरों ने धाबा बोलकर डेढ़ लाख रुपए की नगदी पर हाथ साफ कर दिया। चोर दुकान में खिड़की तोड़कर अंदर घुसे। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी।
गुरुद्वारा चौक पर स्थित एसबीआई बैंक शाखा के पास स्थित मनोज जैन की जैन टेलीकॉम की दुकान है, जिसे मंगलवार की सुबह जब मनोज ने दुकान खोली, तो गल्ले खाली मिले। मनोज ने बताया कि सोमवार की रात वो दुकान बंद करने की जल्दबाजी में एक गल्ले में 1 लाख रुपए तथा दूसरे गल्ले में 30- 35 हजार रुपए रखे थे। गल्ला चोरी होने की आशंका के चलते जब मनोज ने दुकान के ऊपरी हिस्से पर जाकर देखा, तो ऊपर की खिड़की टूटी हुई थी। जिससे यह स्पष्ट हो गया कि चोर ऊपर की खिड़की तोड़कर अंदर घुसे और गल्ले में रखी नगदी पर हाथ साफ कर गए। मनोज की दुकान में सीसीटीवी कैमरे लगे हैं, लेकिन शॉर्ट सर्किट से आग ना लग जाए, इस आशंका के चलते मनोज उन्हें दुकान के साथ ही बंद कर गए थे।