
शिवपुरी जिले के मायापुर थाना क्षेत्र के चंदेरिया पहाड़ाखुर्द में पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए 16.8 किलो गांजा जब्त कर एक आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया।
मायापुर के ग्राम चंदेरिया पहाड़ाखुर्द में रहने वाले हरवीर लोधी के खेत में गांजे की फसल लहलहा रही थी। जब इसकी भनक मायापुर थाना प्रभारी नीतू सिंह को लगी, तो उन्होंने पुलिस टीम के साथ छापामार कार्रवाई करते हुए खेत से 16.8 किलोग्राम गांजे के पेड़ जब्त किए। पुलिस ने आरोपी हरवीर के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे गिरफ्तार कर लिया।
