

शिवपुरी। जिले के छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम पूरा में एक पांच साल के मासूम को उस समय सर्प ने डस लिया, जब वो अपने पिता के साथ खेत पर गया था। परिजन बच्चे को पहले अस्पताल ले जाने की बजाए झाड़फूँक वाले के पास ले गए , तब तक बच्चे ने दम तोड़ दिया।
पूरा गांव में रहने वाले सुनील धाकड़ अपने 5 साल।के बेटे अंश धाकड़ के साथ शनिवार की दोपहर अपने खेत पर गए थे। जब सुनील खेत में साफ- सफाई कर रहा था, तब अंश नीम के पेड़ के पास खड़ा हुआ था। इसी बीच अंश को एक जहरीले।सर्प ने काट लिया। बच्चे ने जब सर्पदंश की बात बताई, तो सुनील और उसके परिजन बच्चे को अस्पताल ले जाने की बजाए झाड़फूँक करने वाले के पास ले गए। उधर बच्चे के शरीर में जहर तेजी से फैल रहा था, और इधर परिजन झाड़फूँक में समय बर्बाद करते रहे। बाद में जब बालक।को।मेडिकल कॉलेज शिवपुरी लाए, तो डॉक्टर ने बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
महत्वपूर्ण बात यह है कि इस बार बरसात शुरू होने से पहले ही सांप अपने बिलों में से बाहर निकलकर लोगों की जान लेने लगे हैं।