
खेत पर जा रहा था बोवनी करने, नाले में पलटा ट्रेक्टर, कूदकर बचाई किसान ने जान
शिवपुरी। जिले के रन्नौद थाना क्षेत्र के ग्राम बामौरकला में मंगलवार की सुबह एक किसान जब खेत में ट्रेक्टर से बोवनी के रहा था। इसी बीच ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पलट गया। वो तो किसान ने कूदकर अपनी जान बचाई।
ग्राम बामौरकला निवासी बबलेश केवट आज सुबह अपने खेत पर बोवनी कर रहा था, तभी उसका ट्रेक्टर अनियंत्रित होकर पास स्थित नाले में जाकर पलट गया। ट्रेक्टर जब पलट रहा था, तभी बबलेश अपनी सूझबूझ से ट्रेक्टर से कूदकर जान बचाने में सफल हो गया, अन्यथा जनहानि हो जाती। बाद में करें की मदद से ट्रेक्टर से बाहर निकाला जा सका। पलटने से ट्रेक्टर में खराबी आ जाने से बबलेश की बोवनी में देरी हो गई, लेकिन उसकी जान बच गई।

नाले में पलटा पड़ा ट्रेक्टर







1 thought on “खेत पर जा रहा था बोवनी करने, नाले में पलटा ट्रेक्टर, कूदकर बचाई किसान ने जान”