September 30, 2025
img_20250607_183528618062055343002219.jpg
सियार के हमले से घायल बालिका जिला अस्पताल में उपचार कराती हुई

शिवपुरी। जिले में अभी तक ग्रामीण चीता और तेंदुआ से डर रहे थे, लेकिन अब तो सियार भी हमला करने से नहीं चूक रहे। शनिवार को 11 वर्षीय बालिका को उस समय सियार ने अपना शिकार बनाया, जब बालिका की मां खेत में काम कर रही थी।
जिले के बैराड़ थाना क्षेत्र में रहने वाली 11 वर्षीय अनन्या पाल, अपनी मां के साथ खेत पर गई थी। मां खेत में काम कर रही थी, तथा पेड़ की छांव में।बालिका खेल रही थी। इसी बीच एक सियार ने अनन्या पर हमला कर दिया और उसके चेहरे शीत शरीर के कई हिस्सों में काट लिया। बालिका के चिल्लाने पर उसकी मां सहित अन्य लोग उसे बचाने के लिए आए, तो सियार बालिका को छोड़कर जंगल में भाग गया। घायल बालिका को उपचार के लिए जिला अस्पताल।में भर्ती कराया गया है। दिनदहाड़े इतनी बड़ी बालिका पर सियार द्वारा हमला किए जाने से अन्य अभिभावक अपने बच्चों की सुरक्षा के लिए चिंतित हो गए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

You cannot copy content of this page