
शिवपुरी के बैराड़ में आधी रात को चोरों ने की गश्त, तोड़े कई घरों के ताले
शिवपुरी। शिवपुरी जिले में चोर इतने बेख़ौफ़ हो गए कि वो पुलिस थाने के पास ही चोरी करने से परहेज नहीं कर रहे। बीती रात बैराड़ पुलिस थाना परिसर की दीवार से लगे हुए खाटू-श्याम मंदिर की खिड़की तोड़कर चोर घुस गए। इसके अलावा कालामड़ के अलावा ग्राम हर्रई में चार घरों ले ताले तोड़ दिए। यानि बीती रात चोरों ने बैराड़ क्षेत्र में चोरों ने रात्रि गश्त की। अब पुलिस चोरों का रूट पता करने में जुटी हुई है।
शिवपुरी के बैराड़ पुलिस थाना परिसर की दीवार से लगी हुई खाटू-श्याम मंदिर की खिड़की का पत्थर तोड़कर चोर अंदर घुस गए। मंदिर की दानपेटी तो वे तोड़ नहीं पाए, लेकिन सोमवार को ग्यारस होने की वजह आई चढ़ोत्तरी जो दानपेटी के बाहर रखी थी, उसे चोर समेट ले गए। इसके अलावा प्रतिमा के गहने उतार लें गए तथा प्रतिमा का मुकुट न निकलने पर वो मूर्ति गिराकर भाग गए।
हर्रई में तोड़े ताले, चुराई बाइक
रात्रि गश्त पर निकला यह चोर गिरोह गोवर्धन थाना क्षेत्र के ग्राम हर्रई में भी जा घुसा तथा वह्नां 4 घरों के ताले तोड़कर सामना समेट ले गए। बरखेड़ी गांव से एक बाइक भी चोरी कर ले गए। वहीं बैराड़ के कालामड में भी एक घर मे चोरी कर ली।
बाहरी चोर गिरोह की आशंका
शिवपुरीं के बैराड़ क्षेत्र में रात्रि गश्त करने वाला चोर गिरोह स्थानीय न होकर बाहर का माना जा रहा है। क्योंकि हर्रई गांव ठाकुरों का है, जिसमे नशेड़ी टाइप चोर तो घुसने की हिम्मत नहीं कर पाते। लेकिन उस गांव में चोरों ने चार घरों के ताले तोड़ दिए।
बोले बैराड़ थाना प्रभारी: स्थानीय चोरों की हरकत
मंदिर में पत्थर की जाली रोडकर चोर घुसे और दानपेटी के बाहर रखी चढ़ोत्तरी ले गए। कालामण में चोरी नहीं की, बाहर से कुंडी लगा गए। स्थानीय चोरों की आशंका है।
विकास यादव, टीआई थाना बैराड़

