
बच्चों ने दीं एक से बढ़कर एक प्रस्तुति, प्राचार्या ने फहराया तिरंगा
शिवपुरी। शहर के पीएमश्री केंद्रीय विद्यालय आईंटी.बीपी शिवपुरी में रविवार को 76वां गणतंत्र दिवस बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिसमें पीएम श्री केंद्रीय विद्यालय की प्राचार्य पुनीता ज्योति के द्वारा ध्वजारोहण किया गया। इस मौके पर स्कूली बच्चों ने देशभक्ति से ओतप्रोत गीत एवं अन्य सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति दी।
प्राचार्य पुनीता ज्योति के द्वारा छात्र -छात्राओं को गणतंत्र दिवस पर भारतीय संविधान में प्रदत्त अधिकारों एवं नवीन भारत के निर्माण में बच्चों के योगदान पर संबोधित किया गया । प्राचार्य के संबोधन के उपरांत नन्हे- मुन्ने बच्चों द्वारा देशभक्ति गीतों पर रंगारंग प्रस्तुति दी गयी। कार्यक्रम में सत्र 2023-24 में केंद्रीय विद्यालय संगठन द्वारा जारी मैरिट प्रमाण-पत्र जिसमे सिर्फ (1.5 प्रतिशत) ही बच्चे शामिल किए जाते है , इसमे विद्यालय की प्राचार्या पुनीता ज्योति के नेतृत्व में विद्यालय के तीन छात्र राधिका शर्मा ,शौर्य प्रताप सिंह ,मुस्कान नामदेव ने मैरिट में स्थान प्राप्त किया इस अवसर पर प्राचार्या द्वारा बच्चों को प्रमाण – पत्र वितरित किए गए । विद्यालय की ओर से सभी छात्र – छात्राओं को प्राचार्य द्वारा अल्पाहार का वितरण किया गया ।
