शिवपुरी। जिले के पोहरी विधानसभा के छर्च थाना क्षेत्र के ग्राम मोहरा में एक आदिवासी महिला की चार लोगों ने टोना-टोटका के शक में बुरी तरह मारपीट कर दी। खास बात यह है कि बच्चों की मौत कुपोषण के साथ मौसमी बीमारी की वजह से हुई।
पीड़ित महिला रामकुमारी आदिवासी निवासी मोहरा ने बताया कि हमारे पड़ोस में रहने वाले फ़ूसा आदिवासी के दो बच्चे एक-एक दिन के अंतराल में दुनिया छोड़ गए। एक दिन के अंतराल में दो बच्चों की मौत होने पर फ़ूसा ने पड़ोस में रहने वाली रामकुमारी पर टोना टोटका का शक करते हुए अपने साथी मंगल आदिवासी, भुजबल आदिवासी व गजनलाल आदिवासी, गुरुवार की शाम उक्त महिला के घर गए, और गाली-गलौच करने लगे। जब रामकुमारी ने गालियां देने से मना किया, तो उक्त लोगों ने उसके साथ बेरहमी से मारपीट कर दी। रात में जब महिला का पति जंगल से घर लौट कर आया, तो उसने छर्च थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई।