सुरवाया के पास हाइवे पर तीन महिलाओं को कार ने मारी टक्कर, 1 की मौत, 2 गंभीर
शिवपुरी। इंदौर और खण्डवा से महाकुंभ स्नान के लिए यात्री बस से गई महिला यात्री कुंभ नहाने के बाद वापस अपने घर जा रहीं थीं। परिजन भी निश्चिंत थे कि कुंभ की भीड़ से सुरक्षित निकल आईं, लेकिन उन्हें क्या पता था कि रस्ते में ही यमराज उनके प्राण हर ले जाएंगे।
शिवपुरी जिले की सड़कें पिछले कुछ समय से बाहर के लोगों के लिए काल बन रही हैं। इंदौर और खण्डवा से कुंभ स्नान करने के बाद वापस लौटते समय जब बीती रात यात्री बस कोटा-झांसी फोरलेन पर सुरवाया थाना क्षेत्र में अन्नजल रेस्टोरेंट पर रुकी तो उसमें से तीन महिलाएं उषा माने, विमला और राधा सड़क पार कर रहीं थीं, तभी एक तेज रफ्तार कार ने उन्हें रौंद दिया। इस हादसे में उषा की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि अन्य दोनों महिलाएं गंभीर रूप से जख्मी हो गई। बताते हैं कि कार सवार शराब के नशे में धुत्त थे। टक्कर मारने के बाद कार सवार मौके से भाग गए।